Maharashtra NMMS Result 2025: महाराष्ट्र में आयोजित हुई NMMS Exam 2025 result अब आ चुके हैं, ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में एक उम्मीदवार के तौर पर बैठे थे, तो आप अपने परीक्षा- परिणाम एनएमएमएस की आधिकारिक वेबसाइट mscenmms.in पर चेक कर सकते हैं। आपको अपने परिणाम देखने के लिए अपने 11 अंकों के UDISE कोड को दर्ज करना होता हैं। इसके अलावा आप अपने 13 अंकों के सीट नंबर को भी दर्ज कर सकते है।
Maharashtra NMMS Result 2025 क्या है?
महाराष्ट्र मे आयोजित होने वाली ये परीक्षा जिसका पूरा नाम Maharashtra National-means-kam-merit scholarship होती है, जो आमतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। 7 फरवरी 2025 को NMMS Maharashtra 2025 Exam के परिणामों को जारी किया गया है। इस परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट को जानने के लिए नीचे बताई गई विधि के अनुसार अनुपालन करना होगा।
Also Read: BPUT Result 2025 Link out: UG 1st, 3rd, 5th सेमिस्टर का परिणाम करें डाउनलोड, यहां से पाएं मार्कशीट
How to Check NMMS Result 2025 Maharashtra
महाराष्ट्र एनएमएसएस परीक्षा में बैठने वाले कक्षा आठवीं के छात्रों को यहाँ बताए गए 3 के अनुसार परीक्षा परिणाम को देखने की प्रक्रिया बताई गई है, जिसको अक्षरसः पालन करते हुए आगे बढ़ें। प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको Maharashtra NMMS result 2025 official website पर जाना होगा।
- जहां मुख्य पृष्ठ पर Maharashtra NMMS result 2025 link पर क्लिक करना होगा।
- आपके पास पहले से मौजूद 11 अंकों के UDISE कोड या 13 अंकों का सीट नंबर दर्ज करें।
- तत्पश्चाप “परिणाम दिखाएं” के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- जिसके पास आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर Maharashtra NMMS result 2025 PDF download लिंक ओपन हो जाएगी।
- जहां पर आप परीक्षा परिणाम को देखने के अलावा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Maharashtra NMMS Result 2025 में क्या विवरण होंगे?
महाराष्ट्र के वह सभी छात्र जो आठवीं कक्षा के छात्र थे, जो इस परीक्षा में बैठे हैं, उन्हें बता दे कि इस परीक्षा परिणाम में आपको आपका नाम, सीट संख्या, यू-डाइस कोड, जन्मतिथि, मानसिक योग्यता परीक्षण में प्राप्त अंक, शैक्षणिक योग्यता परीक्षण में मिले सभी अंक, इसके बाद इस परीक्षा में मिले सभी अंक, आपकी रैंक, प्रतिशत और परिणाम की स्थिति स्पष्ट रूप से दर्ज होगी। हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट करके अपनी बहुमूल्य राय अवश्य दें।
Also Read: